ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की अंतयेष्टि में भारत की ओर से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मौजूद रहेंगे. जगदीप धनखड़ ईरान के लिए रवाना हो चुके हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने उनकी रवानगी के समय की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की है.
जायसवाल ने तस्वीर के साथ लिखा है, “उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ईरान के राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियान के दुःखद निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए आधिकारिक समारोह में भाग लेने के लिए तेहरान की यात्रा पर रवाना हुए.”
रईसी और अब्दुल्लाहियान की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी.रईसी के निधन पर भारत में मंगलवार को एक दिन के लिए राजकीय शोक भी रखा गया.