बिहार के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता राम जतन सिन्हा बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. नई दिल्ली में राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन, बिहार कांग्रेस के प्रभारी पवन खेड़ा और प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के समक्ष उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा. बता दें कि राम जतन सिन्हा पहले कांग्रेस में ही थे. बाद में वो जेडीयू में शामिल हो गए थे. हालांकि जेडीयू से भी इस्तीफा उन्होंने दे दिया था. बुधवार को उन्होंने कांग्रेस में घर वापसी की है. वहीं, कांग्रेस में शामिल होने के बाद सीएम पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए.
कांग्रेश में शामिल होने पर क्या बोले राम जतन सिन्हा?
वहीं, कांग्रेस में वापसी पर राम जतन सिन्हा ने कहा कि काम में व्यस्त रहते हैं जब घर जाते होंगे तो खुशी मिलती होगी, सर्विस करने वाला, कोई बाहर रहने वाला जब घर घर वापस लौटता है तो जो खुशी मिलती है वही आज मुझे हो रही है. क्षमता से पार्टी संगठन को मजबूत करेंगे. पार्टी लाइन के साथ काम करेंगे. आगे नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि शासन का बागडोर राज्य सरकार के हाथ में नहीं है. वहां चंद अफसरों के हाथ में है. अफसरों के चलते ही पुल गिर रहे हैं तो उनके खिलाफ कौन कार्रवाई करेगा?