बिहार की सत्तारुढ़ पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) के एक नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार सौरभ कुमार बुधवार देर रात एक शादी से लौट रहे थे जब पटना के पास पुनपुन इलाके में अज्ञात लोगों ने उन पर गोली चलाई.
सब डिविज़नल पुलिस ऑफ़िसर (एसडीपीओ) कन्हैया सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “सौरभ कुमार अपने दोस्तों के साथ एक रिसेप्शन फंक्शन में गए थे. वहां से लौटने के दौरान रात करीब सवा 12 बजे उन्हें मोटरसाइकिल सवार कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मृत्यु हो चुकी थी. उनके साथ मुनमुन कुमार भी घायल हुए हैं, जिन्हें कंकड़बाग अस्पताल ले जाया गया.”
बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है.उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक कार्यकर्ता की हत्या निंदनीय है. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, “सरकार को चाहिए कि तुरंत इस पर कार्रवाई करे, सच तक पहुंचे और जो भी दोषी हो उन्हें कड़ी से कड़ी सज़ा मिले.”