Homeउत्तर प्रदेशप्रयागराज आए जेपी नड्डा रवाना हुए एमपी, उम्मीदवारों की दी नसीहत

प्रयागराज आए जेपी नड्डा रवाना हुए एमपी, उम्मीदवारों की दी नसीहत

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, प्रयागराज शुक्रवार को पहुंचे. जगत प्रकाश नड्डा विशेष विमान से प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पर पार्टी के सांसदों – उम्मीदवारों व अन्य प्रमुख नेताओं ने स्वागत किया. हालांकि दो नेता उनके स्वागत में नहीं पहुंचे. जगत प्रकाश नड्डा के स्वागत में प्रयागराज एयरपोर्ट पर दोनों महिला सांसद नहीं पहुंची. रीता बहुगुणा जोशी और केशरी देवी पटेल को इस बार BJP ने उम्मीदवार नहीं बनाया है.

इस बीच जगत प्रकाश नड्डा ने उम्मीदवारों से उनके चुनाव का हाल जाना. कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर चुनाव जीतने का मंत्र दिया. BJP अध्यक्ष एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए मध्य प्रदेश के रीवा में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए रवाना हुए.

जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी पदाधिकारियों से एयरपोर्ट पर ही बात कर आसपास की सीटों का हाल जाना. सरकार की योजनाओं और उपलब्धियां के जरिए चुनाव मैदान में उतरने की नसीहत दी. मध्य प्रदेश में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने के बाद प्रयागराज से ही नई दिल्ली के लिए जगत प्रकाश नड्डा रवाना होंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular