बीजेपी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जेपी नड्डा ने बुधवार को सदन में अरबपति कारोबारी जॉर्ज सोरोस का मुद्दा उठाया. इसके बाद हुए हंगामे के बाद राज्यसभा को स्थगित कर दिया गया.
नड्डा ने कहा, “पिछले दो दिनों से हमारे लोग इस बात को उठा रहे हैं कि सोरोस और कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व का क्या संबंध है. सोरोस और सोनिया गांधी का क्या संबंध है? “
जेपी नड्डा ने कहा, “यह देश के आंतरिक और बाह्य सुरक्षा का सवाल है. यह देश की संप्रभुता पर भी सवाल है. सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी और सोरोस के बीच संबंधों पर चर्चा होनी चाहिए क्योंकि हम आम आदमी के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
उन्होंने कहा, “इस मुद्दे से भटकाने के लिए इन्होंने चेयर पर आक्षेप लगाकर अविश्वास प्रस्ताव लाने का प्रयास किया. इसकी निंदा होनी चाहिए. इन्होंने कभी भी चेयर को सम्मान नहीं दिया है.”
जेपी नड्डा के बोलने और जोरदार हंगामे के बीच उपसभापति हरिवंश ने राज्यसभा को गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
जहां एक ओर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल गौतम अदानी ग्रुप के मामले पर केंद्र सरकार को घेर रहे हैं. वहीं अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस का जिक्र कर बीजेपी कांग्रेस पर कई तरह के आरोप लगा रही है.
मंगलवार को कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, “इस देश में सबसे अहम मुद्दा नरेंद्र मोदी का गौतम अदानी को बचाने का कुत्सित प्रयास करना है.”
उन्होंने कहा था, “अदानी को बचाने के लिए स्वांग रचने में सबसे बड़ा प्रयास जॉर्ज सोरोस को लेकर रचा जा रहा है. आपको सत्ता में काबिज रहते हुए 11 साल हो गए और जॉर्ज सोरोस नाम का आदमी भारत विरोधी गतिविधि कर रहा है तो उसका धंधा-पानी आप हिंदुस्तान में बंद क्यों नहीं करते?”