वाराणसी के ज्ञानवापी को लेकर ऐतिहासिक फैसला देने वाले सिविल जज रवि दिवाकर को जान से मारने की धमकी मिल रही है. जज रवि दिवाकर का आरोप है कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय नंबरों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. इस बारे में जज ने पुलिस को भी जानकारी दी है, उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय नंबरों से उन्हें फोन आ रहे हैं और उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने इन धमकियों की जांच करने को कहा है.
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक धमकियां मिलने के बाद जज रवि दिवाकर ने एसएसपी सुशील चंद्रभान घुले को एक पत्र लिखकर कहा कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय नंबरों से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. इससे पहले ज्ञानवापी के फैसले के बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जज और उनके परिवार के लिए वाई-श्रेणी की सुरक्षा को मंजूरी दे दी थी, हालांकि बाद में इसे घटाकर एक्स-श्रेणी कर दिया गया था.