Homeदेश विदेशअमेरिकी अदालत से रिहा हुए जूलियन असांज, ऑस्ट्रेलिया के लिए हुए रवाना

अमेरिकी अदालत से रिहा हुए जूलियन असांज, ऑस्ट्रेलिया के लिए हुए रवाना

विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज ने अमेरिकी अदालत में अपना गुनाह कबूल कर लिया है और समझौते के तहत वो रिहा हो गए हैं.

14 साल की लंबी कानूनी लड़ाइयों के बाद असांज आज़ाद हुए हैं और अब वो ऑस्ट्रेलिया अपने घर वापस जा रहे हैं.

जूलियन असांज और अमेरिका के बीच हुए समझौते के तहत अमेरिकी कोर्ट में जूलियन असांज को अपना गुनाह कबूल करना था.

अमेरिकी सरकार असांज के लिए 62 महीने कैद की मांग करती. जज इस मांग को स्वीकार करते हुए सज़ा सुनाते लेकिन इतना वक़्त वो पहले ही ब्रिटेन की जेल में बिता चुके हैं. इस कारण जूलियन असांज कोर्ट से रिहा हो गए.

मंगलवार को असांज ने जेल से बाहर आने के बाद ब्रिटेन छोड़ दिया था, जिसके बाद उनका विमान बैंकॉक में रुका था. दक्षिणी प्रशांत महासागर में स्थित नॉर्थर्न मरियाना आयलैंड्स पर एक अमेरिकी कोर्ट में असांज की पेशी होनी थी.

ऑस्ट्रेलिया से करीबी के कारण इस कोर्ट को चुना गया था.असांज के आज़ाद होने के बाद उनके परिवार वाले बेहद खुश हैं.

असांज की पत्नी स्टेला असांज ने एक तस्वीर सोशल मीडिया प्लेफॉर्म एक्स पर पोस्ट की जिसमें असांज काले रंग की एक टीशर्ट पहने हुए हैं जिसपर ‘ट्रुथ’ लिखा है.

असांज के पिता ने ऑस्ट्रेलिया के लोगों को धन्यवाद कहा है जिनके निरंतर प्रयासों के कारण असांज को रिहाई मिली है.

हालांकि अभी भी असांज को पूरी तरह से माफ़ नहीं किया गया है.

असांज के भाई गेब्रिएल शिपटन ने कहा है कि वो(जूलियन) आज़ाद होकर भले ही निकले हों लेकिन अभी भी उन्हें अमेरिका में जाने के लिए विशेष अनुमति चाहिए होगी.

बीबीसी को गेब्रिएल ने बताया कि वो अमेरिकी राष्ट्रपति से माफ़ी की अपील करेंगे.

गेब्रिएल ने कहा, ”हम राष्ट्रपति बाइडन से माफ़ी की अपील करेंगे ताकि जो दोष साबित हुए हैं, वो रिकॉर्ड से हटाए जा सकें.”

RELATED ARTICLES

Most Popular