बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने राजनीति में एंट्री ले ली है और अब लगातार लोकसभा इलेक्शन को लेकर रैलियां कर रही हैं. एक्ट्रेस को बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की मंडी से टिकट दिया है जो कि कंगना का होमटाउन भी है. अब एक्ट्रेस की एक रैली के दौरान दी गई स्पीच वायरल हो रही है जिसमें वो खुद को बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन से कंपेयर करती सुनी जा सकती हैं.
कंगना रनौत स्पीच में कहती हैं- ‘सारा देश हैरान है कि वो कंगना, चाहे राजस्थान चली जाऊ, चाहे मैं पश्चिम बंगाल चली जाऊं, चाहे मैं दिल्ली चली जाऊं, चाहे मैं मणिपुर चली जाऊं, ऐसा लगता है कि मानो इतना प्यार और इतना सम्मान, मैं दावे से कह सकती हूं कि अमिताभ बच्चन जी के बाद अगर आज किसी को इंडस्ट्री में मिलता है तो वो मुझे मिलता है.’
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं कंगना रनौत
कंगना रनौत की इस स्पीच पर सोशल मीडिया उनकी खूब खिल्ली उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ’15 फ्लॉप फिल्मों के बाद अमिताभ ने एक सोलो हिट ‘जंजीर’ दी, उन्होंने एक सोलो हिट के बाद 15 फ्लॉप फिल्में दीं, इसलिए वह फ्लॉप फिल्मों की संख्या के आधार पर अपनी तुलना अमिताभ से कर रही हैं, जो कि 15 है.
केआरके ने भी उड़ाया कंगना का मजाक
इसके अलावा एक यूजर ने लिखा- ‘कंगना से अच्छा मनोरंजन करने वाला कोई राजनेता नहीं है इसका ज्ञान और ओवर कॉन्फिडेंस कहां से आता है मुझे समझ नहीं आता.