राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा है कि जिनको अमित शाह ‘घुसपैठिए’ कहते हैं वो देश के नागरिक हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार के बेतिया में कहा कि विपक्ष के नेता ‘घुसपैठिए’ वोट बैंक के डर की वजह से प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हुए.
इसी बात का जवाब देते हुए कपिल सिब्बल ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ”गृह मंत्री का मतलब क्या है ये कहने का. यह सांप्रदायिक बयान है. इनको मालूम होना चाहिए कि जिनको ये घुसपैठिए कहते हैं, वो देश के नागरिक हैं, उन्हें वोट का अधिकार मिला है.”
”आपके (अमित शाह) बयान का मतलब ये है कि देश के नागरिक घुसपैठिए हैं. आप गृह मंत्री हो देश के आपने संविधान की शपथ ले रखी है कि आप किसी से भेदभाव नहीं करेंगे. आप अपने ही नागरिक को घुसपैठिया बोल रहे हैं.”
कपिल सिब्बल ने कहा, ”देश का गृह मंत्री ये बात करे तो दो ही बातें हो सकती है. पहली ये कि चार जून को नतीजे आएं तो आप हार रहे हैं. आप हार रहे हैं इसलिए सांप्रदायिक माहौल बना रहे हैं. या फिर मन में अपने ही नागरिकों के लिए जहर है.”
अमित शाह ने रविवार को बिहार के बेतिया में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ”उनकी (राहुल गांधी और तेजस्वी यादव) वोटबैंक घुसपैठिए हैं और उसी वोटबैंक के डर से वो प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गए.””जो राम की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गए, उनसे हिसाब मांगा जाना या नहीं मांगा जाना चाहिए.”