आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर दोहराया है कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी.
केजरीवाल ने एक्स पर एक रिपोस्ट कर लिखा, “आम आदमी पार्टी दिल्ली के आगामी चुनाव में अपने दम पर लड़ेगी. कांग्रेस के साथ गठबंधन की कोई संभावना नहीं है.”
दरअसल, समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से ख़बर चलाई, “दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन के लिए आख़िरी दौर की बात चल रही है.”
एएनआई ने लिखा, “15 सीट कांग्रेस को और एक से दो सीट इंडिया गठबंधन की अन्य पार्टियों को दी जाएंगी. बाकी बची सीट पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी.”
एएनआई के इस पोस्ट पर रिपोस्ट करते हुए केजरीवाल ने गठबंधन की अटकलों पर विराम लगा दिया है. इससे पहले भी केजरीवाल पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कह चुके हैं कि दिल्ली में कोई गठबंधन नहीं होगा.