Homeनई दिल्लीकेजरीवाल ने दिल्ली मेट्रो में छात्रों को रियायत देने के लिए पीएम...

केजरीवाल ने दिल्ली मेट्रो में छात्रों को रियायत देने के लिए पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली मेट्रो में छात्रों को रियायत देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है.अरविंद केजरीवाल ने पत्र में लिखा है कि दिल्ली के छात्र स्कूल और कॉलेज जाने के लिए बड़े पैमाने पर मेट्रो पर निर्भर हैं.

उन्होंने पत्र में लिखा है, “छात्रों पर वित्तीय बोझ कम करने के लिए मैं दिल्ली मेट्रो में छात्रों को 50 प्रतिशत की रियायतें देने का प्रस्ताव रखता हूं. दिल्ली मेट्रो, दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के 50-50 सहयोग की परियोजना है. इसलिए इस पर होने वाले खर्च को दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार आधा-आधा वहन करें.”

उन्होंने इस चिट्ठी में ये भी लिखा है कि वह छात्रों के लिए बस यात्रा पूरी तरह मुफ्त करने की योजना बना रहे हैं.अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त करने की उम्मीद जताई है.दिल्ली में पाँच फ़रवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं. नतीजे आठ फ़रवरी को आएंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular