दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के क़रीबी सहयोगी बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है.
बिभव कुमार पर आरोप है कि उन्होंने मुख्यमंत्री आवास में आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, बिभव कुमार को मुख्यमंत्री आवास से हिरासत में लिया गया है. ख़ुद के साथ हिंसा को लेकर शुक्रवार को स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस में एफ़आईआर दर्ज कराई थी.
इसके बाद शुक्रवार को ही केजरीवाल के क़रीबी सहयोगी बिभव कुमार ने मुख्यमंत्री आवास में सुरक्षा में सेंध लगाने को लेकर दिल्ली पुलिस को शिकायत दी थी जिस पर अब तक कोई एफ़आईआर दर्ज नहीं हुई है.