Homeउत्तर प्रदेशबजट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जानें क्या कहा

बजट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जानें क्या कहा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज केंद्रीय बजट पेश किया. केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार आठवीं बार बजट पेश कर रिकॉर्ड बनाया है. केंद्रीय बजट पेश होने के बाद अब इस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई. जहां तरफ सत्ता पक्ष नेता इस बजट को देश के विकास और देश हित में बताया है तो वहीं विपक्ष नेताओं ने बजट की कई खामियां गिनाईं हैं. पीएम मोदी ने इस बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

केंद्रीय बजट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में  केंद्रीय वित्त मंत्री  निर्मला सीतारमण ने आज जो बजट प्रस्तुत किया, वह विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में मील का पत्थर साबित होगा. प्रधानमंत्री जी ने इसे ‘GYAN’ का बजट बताकर केवल चार अक्षरों में परिभाषित कर दिया है. गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को सशक्त करने से ही देश आत्मनिर्भर और विकसित बनेगा. वंचित को वरीयता, अंत्योदय को प्रमुखता देते और देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के संकल्प पथ पर तेज गति से ले जाने वाले इस बजट के लिए प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार एवं वित्त मंत्री का धन्यवाद!

इसके अलावा सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में मातृशक्ति और समाज के अंतिम पंक्ति के सभी वर्गों के उत्थान का मार्ग प्रशस्त हो रहा है. केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा आज प्रस्तुत आम बजट में आगामी 5 वर्षों में 5 लाख महिलाओं, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के उद्यमियों को ₹2 करोड़ तक का टर्म लोन देने की योजना, उनके सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस ऐतिहासिक बजट के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार एवं वित्त मंत्री का धन्यवाद!

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज प्रस्तुत आम बजट ‘स्वस्थ भारत-सुरक्षित भारत’ की जीवंत झांकी है। इस बजट में आगामी तीन वर्षों में सभी जनपदीय अस्पतालों में Day Care Cancer Centres की स्थापना का प्रावधान है। नि:संदेह, इस निर्णय से आम जन को बेहतर स्वास्थ्य-सुविधा का लाभ प्राप्त होगा। इस लोक-कल्याणकारी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार एवं वित्त मंत्री का धन्यवाद!

RELATED ARTICLES

Most Popular