गुरुवार को हैदराबाद में होने वाला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है. मैच रद्द होने से SRH को एक अंक मिला है, जिससे टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई है. हैदराबाद अब आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है. SRH के अब 13 मैचों में 15 अंक हो गए हैं और टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. अगर हैदराबाद अपना अगला मैच भी जीत लेती है तो उसके बाद टॉप-2 में जाने का मौका होगा. चूंकि दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का नेट रन-रेट बहुत कम है, इसलिए उनके लिए प्लेऑफ में जाना लगभग असंभव है.
3 टीम कर चुकी हैं प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई
आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ में जाने वाली पहली टीम बनी थी. KKR के अभी 13 मैचों में 9 जीत के बाद 19 अंक हैं. अगला मैच जीतने पर उसके 21 अंक हो जाएंगे और तथ्यों पर बात करें तो कोलकाता को अब पहले स्थान से कोई नहीं हटा सकता. दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स के 8 जीत के बाद 16 अंक हैं और अभी RR का लीग स्टेज में एक मैच बाकी है. अब सनराइजर्स हैदराबाद 15 अंकों के साथ क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई है.
3 टीमों का पत्ता कटा और 2 लगभग बाहर
एक तरफ KKR, RR और SRH, प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. दूसरी ओर 3 टीमों के लिए प्लेऑफ में जाने की राह पूरी तरह बंद हो चुकी है. मुंबई इंडियंस बाहर होने वाली सबसे पहली टीम बनी थी, जिसके अभी 8 अंक हैं और आखिरी मैच जीतने पर उसके केवल 10 अंक हो सकते हैं. उसके बाद पंजाब किंग्स का पत्ता कटा, जो फिलहाल 10 प्वाइंट्स के साथ टेबल में नौवें नंबर पर विराजमान है. पिछला मैच KKR के खिलाफ रद्द होने के चलते गुजरात टाइटंस के लिए भी प्लेऑफ की उम्मीद खत्म हो गई थी.
इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स बाहर होने की कगार पर हैं. SRH यदि लीग स्टेज में अपने दोनों मैच हार जाती तो DC और LSG के लिए टॉप-4 में जाने की उम्मीद बढ़ सकती थी. मगर अब SRH के 15 अंक हो गए हैं, ऐसे में दिल्ली और लखनऊ के लिए 15 अंकों तक पहुंच पाना संभव नहीं है. अब दिल्ली और लखनऊ के लिए तभी मौका बन सकता है, जब RCB को CSK के खिलाफ बहुत बड़े और अविश्वसनीय अंतर से जीत मिले.
18 मई को होगा चौथा टीम का फैसला
तीन टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद सबकी नजरें 18 मई को होने वाले CSK vs RCB मैच पर जा टिकी हैं. चेन्नई सुपर किंग्स का अभी एक मैच बाकी है और उसके 14 अंक हैं, वहीं टीम का नेट रन-रेट +0.528 है. दूसरी ओर बेंगलुरु को यदि क्वालीफाई करना है तो अगले मैच में हर हालत में CSK को हराना होगा. RCB के सामने एक शर्त भी है, क्योंकि स्कोर को डिफेंड करते समय बेंगलुरु को सुनिश्चित करना होगा कि उसे 18 रन या उससे ज्यादा अंतर से जीत मिले. वहीं चेज़ करते हुए विराट कोहली की टीम को 18.1 या उससे कम ओवर में टारगेट को प्राप्त करना होगा. RCB के लिए मुश्किलें काफी हैं, लेकिन यदि चेन्नई को आखिरी मैच में जीत मिलती है तो वह सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.
टॉप-2 की लड़ाई भी दिलचस्प हुई
एक तरफ KKR को पहले नंबर से हटाना अब असंभव है. मगर SRH और RR के बीच दूसरा स्लॉट हासिल करने की जंग दिलचस्प हो गई है. राजस्थान को अगर अगले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से हार मिलती है, वहीं हैदराबाद अपने आखिरी मैच में पंजाब किंग्स को हरा पाती है. ऐसे में 17 अंकों के साथ SRH दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी. बता दें कि टेबल में टॉप-2 के अंडर रहने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के 2 मौके मिलते हैं. ऐसे में राजस्थान और हैदराबाद, हर हालत में अपना अगला मैच जीतना चाहेंगी. इसके अलावा तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों को एलिमिनेटर की चुनौती को पार करते हुए फिर क्वालीफायर से होते हुए फाइनल तक की राह तय करनी होती है.