Homeदेश विदेशकोलकाता रेप केस: आरजी कर अस्पताल में हमला करने के आरोप में...

कोलकाता रेप केस: आरजी कर अस्पताल में हमला करने के आरोप में 19 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने क्या कहा

कोलकाता पुलिस ने 14 और 15 अगस्त की दरम्यानी रात आरजी कर अस्पताल में हमला करने के आरोप में 19 लोगों को गिरफ़्तार किया है.

कोलकाता पुलिस ने एक एक्स पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है. अपने ट्वीट में पुलिस ने लिखा, “आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ के मामले में अब तक 19 गिरफ़्तारियां हुई हैं. इनमें से पांच की पहचान सोशल मीडिया फीडबैक के आधार पर की गई.” पुलिस ने लिखा कि अगर आप किसी संदिग्ध को पहचानते हैं तो कृपया हमें सूचित करें.

कोलकाता में आर जी कर मेडिकल कॉलेज की एक ट्रेनी के साथ रेप और हत्या के मामले में देशभर में डॉक्टरों और छात्रों का प्रदर्शन जारी है.

कोलकाता में भी प्रदर्शन के दौरान ही 14 और 15 अगस्त की दरम्यानी रात जब डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तब एक अज्ञात भीड़ ने अस्पताल परिसर में प्रवेश कर प्रदर्शन स्थल, वाहनों और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया.सोशल मीडिया पर ऐसे दावे किए जा रहे थे कि भीड़ के हमले में रेप, मर्डर वाली जगह पर भी तोड़-फोड़ की गई.

हालांकि उस समय कोलकाता पुलिस ने ऐसे दावों को गलत बताते हुए कहा था कि अपराध सेमिनार रूम में हुआ था और उसको किसी ने हाथ नहीं लगाया है. झूठी ख़बरें ना फैलाएं. अफवाह फैलाने वालों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular