HomeUncategorizedकोलकाता रेप-मर्डर केस: डॉक्टरों ने हड़ताल का एलान किया, क्या हैं मांगें

कोलकाता रेप-मर्डर केस: डॉक्टरों ने हड़ताल का एलान किया, क्या हैं मांगें

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में नौ अगस्त को एक पीजी ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी और अब इस मामले में विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है.

डॉक्टर के शव पर बर्बरता के निशान मिले हैं. इससे देश भर के डॉक्टरों में गुस्सा देखने को मिल रहा है.बीएमसी और महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स यानी एमएआरडी ने भी विरोध दर्ज कराया है.एमएआरडी ने हड़ताल करने का एलान किया है.

बीएमसी और एमएआरडी ने कहा- 13 अगस्त, 2024 की सुबह 8 बजे से रेजिडेंट डॉक्टर नॉन इमरजेंसी मेडिकल सेवाओं पर रोक की घोषणा करते हैं.

ऐसा तब तक किया जाएगा, जब तक कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टरों की मांगें पूरी नहीं की जातीं.

क्या हैं मांगें?

  • मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी करे.
  • सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट बनाया जाए.
  • सभी चिकित्सा संस्थानों में सुरक्षा उपायों की तत्काल ऑडिट और भर्ती रिपोर्ट तैयार हो.
  • अस्पतालों में लगे सीसीटीवी कैमरों की कुल संख्या पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाए.ृ

एफओआरडीए (फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन) ने भी एलान किया है कि 12 अगस्त से देश भर में हड़ताल की जाएगी.

दिल्ली के बड़े सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर भी हड़ताल पर हैं.

उन्होंने वैकल्पिक सेवाएं अनिश्चितकाल तक के लिए बंद कर दी हैं. सभी डॉक्टरों की मांग है कि महिला डॉक्टर को जल्द से जल्द न्याय दिलाया जाए.

RELATED ARTICLES

Most Popular