Homeदेश विदेशकोलकाता रेप-मर्डर केस: पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रमुख ने ममता सरकार पर...

कोलकाता रेप-मर्डर केस: पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रमुख ने ममता सरकार पर उठाए सवाल

कोलकाता में मेडिकल स्टूडेंट के रेप और मर्डर केस पर केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने एक वीडियो इंटरव्यू में समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ”पुलिस ने बगैर जांच के मेडिकल स्टूडेंट के अभिभावकों से कह दिया कि उन्होंने सुसाइड किया है. वो परिवार के सदस्यों से ऐसा कैसे कह सकते हैं. पुलिस अब किसी को बलि का बकरा बनाना चाहती है.”

उन्होंने कहा, ”पीजी मेडिकल स्टूडेंट्स के चैट से पता चलता है कि उन्हें सेक्स रैकेट की साज़िश और ऐसी घटनाओं का अंदेशा था. जांच में जिस तरह की बातें सामने आ रही हैं उससे लोगों में भारी नाराज़गी है. जिस तरह इस मुद्दे को दबाने की कोशिश की गई उससे पता चलता है कि पश्चिम बंगाल की सरकार किसी को बचाने की कोशिश कर रही है.”

कोलकाता

इससे पहले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद ने राय ने पीजी स्टूडेंट के रेप और हत्या को जघन्य अपराध बताते हुए ममता बनर्जी सरकार को निशाने पर लिया.

उन्होंने कहा, ”ममता बनर्जी की सरकार उस अपराध को छिपाना चाहती थी. लेकिन कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए इस मामले को सीबीआई को सौंपने का फ़ैसला किया है. अब सीबीआई जांच करेगी और दोषियों को सज़ा दिलाने का काम करेगी.”

कलकत्ता हाई कोर्ट ने पीजी कर मेडिकल कॉलेज में छात्रा के रेप और मर्डर केस की जांच सीबीआई को सौंप दी है. सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular