राजधानी पटना में सोमवार (12 अगस्त) को बीपीएससी कार्यालय के बाहर टीआरई 3 (TRE 3) के शिक्षक अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया. ये सभी अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने के लिए पहुंचे थे. शिक्षक अभ्यर्थी वन कैंडिडेट वन रिजल्ट की मांग कर रहे थे. इसके साथ ही रिजल्ट से पहले काउंसलिंग की भी मांग कर रहे थे. अभ्यर्थियों ने कहा कि डोमिसाइल नीति फिर से लागू की जाए.
फेज 1 और फेज 2 में दिए गए थे मल्टीपल रिजल्ट
दरअसल, अभ्यर्थी वन कैंडिडेट वन रिजल्ट की इसलिए मांग कर रहे हैं क्योंकि एक बच्चे के कई रिजल्ट आ जाते हैं. इससे कई पदों की जो रिक्तियां हैं वह रह जाती हैं. इस दौरान हंगामा कर रहे छात्र नेता को हिरासत में भी लिया गया. छात्र नेता दिलीप कुमार का कहना है कि शिक्षक बहाली के फेज 1 और फेज 2 में मल्टीपल रिजल्ट दिए गए थे. इससे हजारों सीट खाली रह गई थी. उन्होंने यह भी कहा है कि टीआरई 3 की शिक्षक बहाली में ऐसा नहीं होना चाहिए.
बीपीएससी कार्यालय से पहले ही रोके गए अभ्यर्थी
अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन और बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने के लिए सैकड़ों की संख्या में निकले शिक्षक अभ्यर्थियों को पहले ही पुलिस ने रोक दिया. हालांकि जब कुछ अभ्यर्थी नहीं रुके और वे आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे तो लाठीचार्ज करते हुए रोका गया.