Homeदेश विदेशलोकसभा चुनाव 2024: 102 सीटों पर मतदान शुरू

लोकसभा चुनाव 2024: 102 सीटों पर मतदान शुरू

भारत में 18वीं लोकसभा के लिए पहले चरण की वोटिंग आज शुरू हो गई है.पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर पहले चरण में ही मतदान हो रहा है. राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 5 और बिहार की 4 सीटों पर पहले चरण में ही वोटिंग होगी.

उत्तर प्रदेश की रामपुर, पीलीभीत, सहारनपुर, कैराना, नगीना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और मुरादाबाद सीट पर वोटिंग जारी है.

पहले चरण में इन सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट

  • उत्तर प्रदेश की 8 सीटें – सहारनपुर, कैराना, मुजफ़्फ़रनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत
  • पश्चिम बंगाल की 3 सीटें – कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी
  • बिहार की 4 सीटें – औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई
  • जम्मू कश्मीर की 1 सीट – उधमपुर
  • महाराष्ट्र की 5 सीटें- रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंडिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर
  • मध्य प्रदेश की 6 सीटें- सीधी, शहडोल, जबलपुर, मांडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा
  • असम की 5 सीटें – काज़ीरंगा, शोणितपुर, लखीमपुर, डिब्रूगढ़, जोरहाट
  • छत्तीसगढ़ की 1 सीट – बस्तर
  • राजस्थान 12 सीटें- गंगानगर, बीकानेर, चुरू, झुंझणू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, नागौर
  • त्रिपुरा 1 सीट- त्रिपुरा
  • पश्चिम मणिपुर 1 सीट – इनर मणिपुर
  • तमिलनाडु (39 सीटें)- तिरुवल्लूर, चेन्नई उत्तर, चेन्नई दक्षिण, चेन्नई मध्य, श्रीपेरंबदूर, कांचीपुरम, अरक्कोणम, वेल्लूर, कृष्णगिरी, धरमापुरी, तिरुवन्नामलाई, अरणी, विलुपुरम, कालकुरुची, सालेम, नमक्कल, इरोड, तिरुपुर, नीलगिरी, कोयंबटूर, पोल्लाची, डिंडीगुल, करूर, तिरुचिरापल्ली, पेरंबलूर, कुड्डलोर, चिदंबरम, माइलादुतुरै, नागपट्टनम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरै, तेनी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थुट्टूकुड़ी, टेनकासी, तिरुनेलवेल्ली, कन्याकुमारी
  • उत्तराखड 5 सीटें- टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अलमोड़ा, नैनीताल-उधमसिंहनगर, हरिद्वार
  • अरुणाचल प्रदेश की 2 सीटें – अरुणाचल ईस्ट, अरुणाचल वेस्ट
  • अंडमान निकोबार द्वीप समूह की 1 सीट – अंडमान निकोबार द्वीप
  • लक्षद्वीप की 1 सीट – लक्षद्वीप
  • मेघालय की 2 सीटें- शिलॉन्ग, तुरा
  • मिज़ोरम 1 सीट- मिज़ोरम
  • नगालैंड 1 सीट- नगालैंड
  • पुदुच्चेरी 1 सीट- पुदुच्चेरी
  • सिक्किम 1 सीट- सिक्किम

18वीं लोकसभा के लिए 7 चरण में मतदान होगा. 1 जून को आखिरी चरण का मतदान होगा. लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular