Homeदेश विदेशप्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ लुकआउट नोटिस जारी, 24 घंटे के भीतर होना...

प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ लुकआउट नोटिस जारी, 24 घंटे के भीतर होना होगा पेश

जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम यानी एसआईटी ने लुकआउट नोटिस जारी किया है.

प्रज्वल रेवन्ना पर महिलाओं के कथित यौन शोषण और अश्लील वीडियो बनाने के आरोप हैं और एसआईटी इसी मामले की जांच कर रही है. उधर, एक और महिला ने जेडीएस सांसद के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई है.

प्रज्वल रेवन्ना और उनके पिता एचडी रेवन्ना को सीआरपीसी की धारा 41 (ए) के तहत 24 घंटे के भीतर एसआईटी के सामने पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया था. उनके घर खाने बनाने वाली 47 वर्षीय एक महिला ने दोनों के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई थी.

अगर क़ानून के मुताबिक़ वो 24 घंटे के भीतर एसआईटी के सामने पेश नहीं होते हैं तो उन्हें गिरफ़्तार किया जा सकता है. एचडी रेवन्ना ने अधिकारियों से कहा है कि वो आज पेश होंगे. राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कलबुर्गी में संवाददाताओं से कहा, “अगर वो ऐसा नहीं करते हैं, तो उन्हें गिरफ़्तार कर लिया जाएगा.”

वहीं, एक और महिला शिकायतकर्ता के सामने आने पर गृहमंत्री ने कहा, “मैं उन सभी पीड़ित महिलाओं को आश्वस्त करता हूं कि वे आगे आएं और अपनी शिकायत दर्ज कराएं और सरकार उन्हें पूरी सुरक्षा देगी.”

लुकआउट नोटिस का मतलब होता है कि इसमें शामिल व्यक्ति को विदेश से लौटते ही किसी भी हवाई अड्डे या बंदरगाह से गिरफ़्तार किया जा सकता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular