Homeखेल कूदभारी बारिश की वजह से 'रद्द' हो जाएगा लखनऊ-हैदराबाद का मैच?

भारी बारिश की वजह से ‘रद्द’ हो जाएगा लखनऊ-हैदराबाद का मैच?

आईपीएल 2024 का 57वां मैच आज (8 अप्रैल, बुधवार) लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. दोनों के बीच यह भिड़ंत हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होगी. इस मैच में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है. हैदराबाद में बीते मंगलवार (07 अप्रैल) जमकर बारिश हुई थी. ऐसे में आज एक बार फिर हैदराबाद में भारी बारिश के आसार हैं, जिससे चलते लखनऊ और हैदराबाद के बीच खेला जाने वाला मैच ‘रद्द’ हो सकता है.

मैच के दिन ऐसा रहेगा हैदराबाद का मौसम

रिपोर्ट्स में बताया गया कि पूरे शहर में बादल छाए रहने की उम्मीद है. मैच के दिन तापमान 28 से 31 डिग्री के बीच रह सकता है. इसके अलावा आर्द्रता करीब 60 से 65 प्रतिशत रहेगी. हैदराबाद में बीते दिन भारी बारिश देखने को मिली थी.

आज यानी मैच के दिन (बुधवार) शाम सात बजे हैदराबाद में 43 प्रतिशत बारिश के आसार हैं. इसके बाद 8 बजे 51 प्रतिशत, 9 बजे 51 प्रतिशत, 10 बजे 38 प्रतिशत और 11 बजे 32 प्रतिशत बारिश होने की आशंका है. वेदर रिपोर्ट देखकर तो यही कहा जा सकता है कि लखनऊ और हैदराबाद के बीच खेला जाने वाला मैच रद्द हो सकता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि फैंस इस मैच का लुत्फ उठा पाते हैं या नहीं.

अब तक ऐसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के पास 12-12 प्वाइंट्स मौजूद है. अच्छे नेट रनरेट के चलते हैदराबाद चौथे पायदान पर है, जबकि लखनऊ छठे नंबर पर है. दोनों ही टीमों ने अब तक मौजूदा सीज़न में 11 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 6-6 जीत हासिल की हैं. ऐसे में आज जीत दर्ज करने वाली टीम प्वाइंट्स के मामले में आगे निकल जाएगी. दोनों ही टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने की रेस में बनी हुई है. आज जीत हासिल करने वाली टीम की दावेदारी और मज़बूत हो जाएगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular