उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक स्कूल में बम की धमकी मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई. अब इस मामले पर डीसीपी उत्तर प्रबल प्रताप सिंह ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि थाना पीजीआई वृंदावन में एमिटी नेशनल स्कूल है जिसमें एक मेल प्राप्त हुआ था जिसके माध्यम से स्कूल में बम की सूचना दी गई थी जिसमें स्कूल प्रशासन के साथ मिलकर के स्कूल को चेक कराया गया.
सिंह ने कहा कि जो सूचना मेल के माध्यम से दी गई थी वह पूरी तरीके से गलत पाई गई है कार्रवाई की जा रही है. मेल प्राप्त करने के बाद में जो साइबर टीम है. इसके अलावा एटीएस और एसटीएफ के माध्यम से इस केस को वर्कआउट करने का प्रयास किया जा रहा है.