Homeमनोरंजनउस्ताद ज़ाकिर हुसैन के निधन पर गीतकार जावेद अख़्तर ने जताया शोक,...

उस्ताद ज़ाकिर हुसैन के निधन पर गीतकार जावेद अख़्तर ने जताया शोक, जानिए क्या कहा

मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन के निधन पर गीतकार जावेद अख़्तर ने शोक जताया है.जावेद अख़्तर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि संगीत की दुनिया ने एक ‘ताल’ खो दिया है.

जावेद अख़्तर ने लिखा है, “एक महान संगीतकार, एक महान इंसान, एक अच्छे मित्र ज़ाकिर हुसैन साहब हमें छोड़कर चले गए.”

मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का निधन अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में हुआ है.वो 73 साल के थे. उनके निधन पर दुनियाभर के संगीत प्रेमियों के अलावा, कला, राजनीति और फ़िल्मी जगत के लोग शोक जता रहे हैं.

अनूप जलोटा ने कहा संगीत जगत का बहुत बड़ा नुकसान

वहीं भजन सम्राट अनूप जलोटा ने वीडियो शेयर कर उस्ताद जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि ली. अनूप जलोटा ने वीडियो में कहा, ” संगीत जगत का बहुत बड़ा नुकसान, उस्ताद जाकिर हुसैन नहीं रहे. अभी दो घंटे पहले ही मुझे पता चला था कि उनकी तबीयत बहुत खराब है, क्रिटिकल हैं. उनके जाने का मुझे बहुत अफसोस है, सारी दुनिया को अफसोस है. हिंदुस्तान के एक प्राइड ऑफ कंट्री होते हैं ना वो भी ऐसे ही थे. जब तबले का जिक्र होता है तो हमारा हिंदुस्तान उनके नाम से जाना जाता है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने चरणों में स्थान दें और उनके पूरे परिवार को इस दुख से लड़ने की शक्ति दे.”

RELATED ARTICLES

Most Popular