कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी के ‘बुलडोज़र’ वाले बयान पर पलटवार किया है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि बुलडोज़र चलाना कांग्रेस का नहीं बल्कि बीजेपी सरकार का काम है.
शुक्रवार को पीएम मोदी ने बाराबंकी में एक सभा संबोधित करते हुए दावा किया कि कांग्रेस और एसपी की सरकार आने पर अयोध्या में राम मंदिर पर बुलडोज़र चलाया जाएगा.
खड़गे ने कहा, ”बुलडोज़र चलाना उनकी सरकार का काम है. हमने कभी बुलडोज़र नहीं चलाया. ये भगवान का मंदिर ट्रस्ट की ओर से बनाया जा रहा है.”
”ये भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. पीएम ख़ुद लोगों को भड़का रहे हैं. ये जो भड़काऊ भाषण देते हैं उस पर एक्शन होना चाहिए. चुनाव आयोग को इस पर एक्शन लेना चाहिए.”
खड़गे ने कहा, ”जो चीज़ें हम नहीं कर सकते. जो चीज़ें मुमकिन नहीं हैं उनका नाम लेकर लोगों को भड़का रहे हैं.”
”हमारी सरकार आने के बाद हर चीज़ की सुरक्षा होगी. हमारी सरकार संविधान से चलेगी.”
मुंबई में खड़गे ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे के साथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
उद्धव ठाकरे ने कहा, ”जेपी नड्डा कल उठकर आरएसएस को भी नकली आरएसएस कह देंगे. वो आरएसएस पर भी बैन लगा सकते हैं.”
शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ”इनके लिए (कांग्रेस और एसपी) देश कुछ नहीं है, इनके लिए परिवार और पावर ही सबकुछ है. एसपी और कांग्रेस वाले पावर में आए तो रामलला को फिर से टेंट में भेज देंगे और मंदिर पर बुलडोज़र चला देंगे.””ज़रा योगी जी से ट्यूशन लो कि बुलडोज़र कहां चलाना है और कहां नहीं चलाना है.”