Homeदेश विदेशअरविंद केजरीवाल की ज़मानत पर ममता बनर्जी ने कहा- ख़ुशी हुई, चुनावों...

अरविंद केजरीवाल की ज़मानत पर ममता बनर्जी ने कहा- ख़ुशी हुई, चुनावों में मदद होगी

कथित भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम ज़मानत मिलने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ख़ुशी ज़ाहिर की है.

ममता बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “मुझे ये देखकर बहुत ख़ुशी मिली है कि अरविंद केजरीवाल को अंतरिम ज़मानत मिल गई है. मौजूदा चुनावों के संदर्भ में ये बहुत मददगार होगी.”

वहीं, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल को देश में तानाशाही शासन के ख़िलाफ़ राहत मिलना बदलाव की हवा का बड़ा संकेत है.

उन्होंने कहा कि केजरीवाल सच बोल रहे थे और बीजेपी को यही पसंद नहीं है.आदित्य ठाकरे ने कहा, “भारत के लिए इंडिया गठबंधन और अरविंद केजरीवाल को इससे और शक्ति मिलेगी. हम अपने लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करके रहेंगे.”

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल को एक जून तक के लिए अंतरिम ज़मानत दी है.लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र अरविंद केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के लिए ज़मानत याचिका दायर की थी.सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अपना फ़ैसला सुरक्षित रख लिया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular