राजधानी दिल्ली में वक़्फ़ से जुड़े कई इमाम अपनी सैलरी की मांग करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे. इनका नेतृत्व ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी कर रहे थे.
इमाम का कहना है कि उन्हें बीते 17 महीनों से सैलरी नहीं मिली है. मौलाना साजिद रशीदी का कहना है, “हम यहां बीते 17 महीने से रोके गए वेतन को जारी करने की मांग करने आए हैं. इसकी वजह से क़रीब 250 इमाम परेशानी झेल रहे हैं.”
उनका कहना है, “इमाम की सैलरी महज़ 18 हज़ार रुपये है, लेकिन 17 महीनों से इसका भुगतान नहीं किया गया है.”अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और फ़िलहाल वह दिल्ली में राज्य की सरकार चला रही आम आदमी पार्टी के प्रमुख हैं.