यूपी की पीलीभीत सीट से टिकट कटने के बाद बीजेपी सांसद वरुण गांधी को लेकर कई तरह के कयास लग रहे हैं, कि अब उनका अगला कदम क्या होगा. क्या वरुण मां मेनका के समर्थन में सुल्तानपुर सीट से चुनाव प्रचार करेंगे या नहीं. वरुण गांधी बीजेपी के किसी मंच पर भी दिखाई नहीं दे रहे हैं. इस बीच वरुण को लेकर उनकी मां मेनका गांधी का बड़ा बयान आया है.
मेनका गांधी इन दिनों सुल्तानपुर सीट पर चुनाव प्रचार में जुटी है. उनका दावा है कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हवा चल रही है और पीएम मोदी तीसरी बार भी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. मेनका गांधी से इस दौरान जब वरुण गांधी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि वरुण गांधी ने जब पीलीभीत छोड़ा तो लोग बहुत रोये थे.
वरुण गांधी बोली मेनका गांधी
पार्टी विरोधी बयानबाजी के चलते वरुण गांधी का भले ही टिकट कट गया हो लेकिन मां मेनका गांधी उनके काम से खुश हैं. आज तक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए मेनका गांधी ने कहा कि “मुझे गर्व है कि वरुण ने पीलीभीत का इतने अच्छे से ख़्याल रखा..और जब उन्होंने छोड़ा तो बहुत लोग रोये…मुझे मालूम है कि वरुण जो भी करेगा वो देश के लिए अच्छा होगा.”
वरुण गांधी ने टिकट कटने के बाद इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है, हालांकि पहले उनके सपा या निर्दलीय चुनाव लड़ने की खबरें आ रही थी. वरुण गांधी ने पीलीभीत से अपना नामांकन पत्र भी खरीद लिया था. जिसके बाद कयास लगे कि अगर बीजेपी से उनका टिकट कटता है वो निर्दलीय भी लड़ सकते हैं, लेकिन बाद में वो चुनाव लड़ने से पीछे हट गए.
टिकट कटने के बाद वरुण गांधी ने पीलीभीत को अपना घर बताया और कहा कि वो हमेशा यहां के लोगों की सेवा करते रहेंगे. वरुण गांधी ने पीलीभीत की जनता के नाम एक चिट्ठी लिखते हुए कहा, कि वो लोगों की आवाज उठाते रहेंगे फिर चाहे उन्हें इसकी कोई भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े.