कज़ाख़स्तान में विमान क्रैश होने से कई लोगों की मौत हो गई है. विमान में 67 लोग सवार थे. कज़ाख़स्तान की इमरजेंसी मिनिस्ट्री ने कहा है कि इस क्रैश में 25 लोगों की जान बच गई है.ये विमान अज़रबैजान एयरलाइंस का था. विमान में आग उस वक्त लगी जब यह अकताऊ शहर में नीचे की ओर जा रहा था. क्रैश की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है.
अज़रबैजान एयरलाइंस की फ़्लाइट संख्या जे2-8243 राजधानी बाकू से रूस के ग्रोज़नी की ओर जा रही थी. रिपोर्टों के मुताबिक, घने कोहरे की वजह से विमान को डाइवर्ट कर दिया गया था.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की ओर से वेरिफ़ाई किए गए वीडियो में विमान को तेज़ी से नीचे की ओर आते देखा जा सकता है. इस दौरान विमान के लैंडिंग गेयर भी नीचे थे. लेकिन विमान को जैसे ही लैंड करने की कोशिश की गई, वो आग के गोले में तब्दील हो गया.
इस विमान में 62 यात्री और 5 क्रू मेंबर थे. विमान में सवार अधिकांश लोग अज़रबैजान के थे लेकिन इसमें रूस, कज़ाख़स्तान और किर्गिस्तान के भी लोग थे.अधिकारियों ने बताया है कि अकताऊ एयरपोर्ट खुला है और यहां संचालन सामान्य है.