Homeउत्तर प्रदेशमायावती ने महाकुंभ को बताया बड़ा उपहार, कर दी ये अपील

मायावती ने महाकुंभ को बताया बड़ा उपहार, कर दी ये अपील

उत्तर प्रदेश में विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. इस सत्र में समाजवादी पार्टी के विधायकों द्वारा पहले दिन तमाम मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा हुआ है. हालांकि सरकार ने कहा है कि हम तमाम मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार हैं. इस बीच बीएसपी चीफ मायावती ने सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया दी है.

मायावती ने कहा, ‘यू.पी. में भी ग़रीबी, बेरोजगारी व महंगाई आदि से त्रस्त लोगों के हितों में यहाँ चल रहे विधानसभा सत्र में सरकार को कुछ ऐसी योजनाओं को भी शुरू करना चाहिये जिससे इनको थोड़ी राहत मिल सके.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘ऐसा किये जाने पर फिर सरकार का यहाँ प्रयागराज के महाकुम्भ का इनके लिए बहुत बड़ा उपहार होगा. इससे फिर इनको कुछ हद तक राहत जरूर मिलेगी. इनकी ओर से पार्टी की यह खास अपील.’

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “हमारे सारे बब्बर शेर डटे हैं निश्चित तौर पर अत्याचार और अन्याय के खिलाफ कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता डटकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जवाब देगा. आज किसानों के साथ जो अत्याचार हो रहा है, महिलाओं के साथ जो अत्याचार हो रहा है, हमारे बच्चे जलकर मर रहे हैं, आज किसानों का सामान नहीं खरीदा जा रहा है.”

अजय राय ने कहा कि संभल को जला दिया गया ये कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं बर्दाश्त करेगा और कांग्रेस का कार्यकर्ता सड़क पर लड़ेगा. गौरतलब है कि बुधवार को कांग्रेस ने यूपी विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है. इस वजह से यूपी कांग्रेस दफ्तर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

अजय राय और विधायक अराधना मोना मिश्रा के घर के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. कांग्रेस का आरोप है कि उन्हें घर से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है. पुलिस ने इन्हें नजरबंद कर दिया है और घर से निकलने नहीं दिया जा रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular