Homeनई दिल्लीदिल्ली-एनसीआर के लिए मौसम विभाग का अलर्ट, कितना रहा तापमान

दिल्ली-एनसीआर के लिए मौसम विभाग का अलर्ट, कितना रहा तापमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की आशंका जताई है. आईएमडी के मुताबिक़ दोपहर तक दिल्ली के आसपास के इलाक़ों में बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने शनिवार सुबह एक अपडेट जारी कर बताया, “अगले दो घंटों के दौरान (दोपहर 12 बजे तक) फ़तेहाबाद, बरवाला, आदमपुर, हिसार, हांसी, सिवानी, तोशाम, भिवानी, चरखी दादरी, लोहारू, महेंद्रगढ़, नारनौल (हरियाणा) भादरा, सिधमुख, सादुलपुर, पिलानी, झुंझुनू, कोटपूतली, विराट नगर (राजस्थान) में हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने की संभावना है.”

साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली में आज के तापमान की भी जानकारी दी. विभाग के मुताबिक़, शनिवार सुबह 8:30 बजे दिल्ली के सफ़दरजंग में 7.7, रिज में 7.8, लोधी रोड में 8.1, पालम में 8.4 और आयानगर में 8.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

उत्तर भारत समेत देश के कई इलाक़ों में ठंड पड़ रही है. जम्मू-कश्मीर समेत अन्य पहाड़ी इलाक़ों में तापमान शून्य से नीचे माइनस में चल रहा है.

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार सुबह 8:30 बजे लेह में -12.5, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में -7.6, गुलमर्ग में -6.5, काज़ीगुंड में -6.5, कोकरनाग में -4.7, श्रीनगर में -3.6 और हिमाचल प्रदेश के मनाली में -0.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.

RELATED ARTICLES

Most Popular