उत्तर प्रदेश के बरेली में शोहदों ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दीं. एक युवती की शादी तुड़वाने के लिए उन्होंने मोहल्ले में जगह-जगह अश्लील पोस्टर लगा दिए. जिनमें युवती का मोबाइल नंबर और अश्लील तस्वीर भी थी. पोस्टर में गंदी बातें लिखकर युवती को बदनाम करने की कोशिश की गई. इसके अलावा, परिवार को धमकी दी गई कि वो युवती की शादी नहीं होने देंगे और लड़की को जबरन उठाकर ले जाएंगे. युवती का परिवार अब दहशत में है, पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
युवती की मां का कहना है कि इस घटना के बाद से उनकी बेटी बुरी तरह डर गई है. उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया है और किसी से बात तक नहीं कर रही. मोहल्ले के कई लड़कों और अजनबियों के फोन आने लगे, जिससे वह और ज्यादा घबरा गई. लड़की ने अपना मोबाइल बंद कर दिया है और मानसिक तनाव में आ गई है. उसकी मां ने कहा कि अगर पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो बेटी आत्महत्या जैसा कदम उठा सकती है.
युवती के पिता ने बताया कि कुछ लड़के पहले से ही उनकी बेटी को परेशान कर रहे थे. जब उन्होंने उसकी शादी तय कर दी तो शोहदे और ज्यादा बौखला गए. शादी रुकवाने के लिए उनकी बेटी को बदनाम करने की साजिश रच डाली. इसके अलावा, जब परिवार के लोगों ने विरोध किया तो उन्हें भी धमकियां दी गईं.
घटना के बाद युवती की मां उसे लेकर फतेहगंज पूर्वी थाने पहुंचीं और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले में डर का माहौल बन गया है. पड़ोसियों का कहना है कि ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए. इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है. परिजनों ने प्रशासन से भी अपील की है कि उनकी बेटी को सुरक्षा दी जाए, ताकि वह दोबारा सामान्य जिंदगी जी सके.