Homeदेश विदेशमोज़ाम्बिक में चल रहे प्रदर्शनों के बीच 1,500 से ज़्यादा क़ैदी जेल...

मोज़ाम्बिक में चल रहे प्रदर्शनों के बीच 1,500 से ज़्यादा क़ैदी जेल से फ़रार

अफ़्रीकी देश मोज़ाम्बिक में पुलिस का कहना है कि चुनावी नतीजों के ख़िलाफ़ चल रहे हिंसक प्रदर्शनों का फ़ायदा उठाकर 1,500 से ज़्यादा क़ैदी जेल से फ़रार हो गए हैं.

देश के पुलिस प्रमुख बर्नाडो राफाएल का कहना है कि सुरक्षा गार्डों के साथ झड़प में 33 लोगों की मौत हो गई है और 15 लोग घायल हुए हैं. उनका कहना है कि जेल से भागे क़ैदियों में से 150 से ज़्यादा को फिर से गिरफ़्तार कर लिया गया है.

मोज़ाम्बिक में सोमवार को अदालत के एक फ़ैसले के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे. कोर्ट ने अक्टूबर में हुए चुनावों में सत्तारूढ़ फ़्रिलिमो पार्टी की जीत के पक्ष में फैसला सुनाया था. मोज़ाम्बिक में साल 1975 से यही पार्टी सत्ता में है. देश में अक्टूबर में हुए विवादास्पद चुनावों के बाद से ही वहाँ अशांति फैली हुई है.

पुलिस प्रमुख राफाएल ने कहा कि सरकार विरोधी संगठनों के प्रदर्शनकारी बुधवार को राजधानी के जेल तक पहुंच गए, जिसका क़ैदियों ने फ़ायदा उछाया और जेल की एक दीवार तोड़कर फ़रार हो गए.

RELATED ARTICLES

Most Popular