Homeउत्तर प्रदेशसंभल जा रहे सांसद जिया उर रहमान बर्क को दिल्ली यूपी बॉर्डर...

संभल जा रहे सांसद जिया उर रहमान बर्क को दिल्ली यूपी बॉर्डर पर रोका गया

संभल के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा है कि उन्हें संभल जाने से रोक दिया गया है. उन्होंने कहा, “अफ़सोस है और हमें ऐसी उम्मीद नहीं थी कि हमें ऐसे रोका जाएगा, क्योंकि तीन दिन पहले जब हमारा प्रतिनिधिमंडल संभल जा रहा था जिसमें मैं भी शामिल था, तब यूपी डीजीपी की तरफ़ से कहा गया था कि अभी तीन दिन के लिए रोक लगा रहे हैं, इसलिए तीन दिन बाद जाएं. हमें माहौल ख़राब होने की आशंका है.”

“जबकि ऐसी आशंका का कोई मतलब नहीं बनता था, लेकिन फिर भी हम बात मानते हुए तीन दिन रुके. आज अखिलेश यादव जी के निर्देश पर हमारा प्रतिनिधिमंडल जा रहा था. जिस तरह यह ग़लत तरीक़े से रोका गया है, मैं उसकी निंदा करता हूं.”

“हम लोगों के दुख दर्द में शामिल होना चाहते हैं. हम सही रिपोर्ट लेना चाहते हैं कि जो लोग इसमें शामिल हैं, जिन्होंने वहां पर माहौल को ख़राब किया है, जो पुलिस प्रशासन के अधिकारी ज़िम्मेदार हैं. उसकी एक पूरी रिपोर्ट बनाकर अखिलेश यादव जी को सौंपना चाहते हैं जिससे कि हम आगे की कार्रवाई कर सकें.”

नेताओं के जाने से माहौल ख़राब होने के सवाल पर जिया उर रहमान ने कहा, “अगर नेताओं के जाने से माहौल ख़राब होता तो सर्वे के पहले दिन जो 19 तारीख़ को हुआ था, उस दिन मैं खुद वहां मौजूद था, अन्य प्रतिनिधि भी मौजूद थे उस दिन माहौल क्यों ख़राब नहीं हुआ. जुमे के दिन 22 तारीख़ को हम लोग ख़ुद मौजूद थे तब माहौल क्यों ख़राब नहीं हुआ. माहौल ख़राब तब हुआ जब हम लोग वहां मौजूद नहीं थे.”

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, जिया उर रहमान बर्क को उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते ही रोक दिया गया, जब वो दिल्ली से संभल जा रहे थे.

शनिवार सुबह संभल डीएम ने एक आदेश जारी कर 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों के आने पर पाबंदी लगा दी गई है.उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और सपा नेता माता प्रसाद पांडे ने कहा है कि संभल के डीएम ने उन्हें फोन कर संभल नहीं आने को कहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular