रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का आज जन्मदिन है. 19 अप्रैल, 1957 को जन्मे मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) शुक्रवार को 67 वर्ष के हो गए. उम्र के इस पड़ाव पर वह रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) को दुनिया की दिग्गज कंपनियों में शामिल कर चुके हैं. साल 2000 में पिता धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) से विरासत में मिली इस कंपनी की धाक पूरी दुनिया में जमाने में मुकेश अंबानी का अहम रोल रहा है. वह लगातार कई सालों से देश के सबसे रईस शख्स बने हुए हैं. ऑयल बिजनेस के लिए पहचाना जाने वाला रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) आज कई सेक्टर में फैल चुका है. साथ ही नए-नए कारोबार में भी मुकेश अंबानी अपने बेटों और बेटियों के सहयोग से उतर रहे हैं. आइए एक नजर उनकी जीवन यात्रा पर डाल लेते हैं.
यमन में हुआ था मुकेश अंबानी का जन्म
मुकेश अंबानी का जन्म यमन में धीरूभाई और कोकिलाबेन अंबानी के घर पर हुआ था. उनके जन्म के कुछ समय के बाद उनके माता-पिता ने भारत वापस आने का फैसला किया. उनके पिता धीरूभाई अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को जन्म दिया और धीरे-धीरे कारोबार की दुनिया में इस ब्रांड की खासी पहचान भी बना ली है. इसके बाद जब उन्होंने मुकेश अंबानी को रिलायंस ग्रुप का नेतृत्व सौंपा तो उन्होंने इसे देश का सबसे मजबूत कारोबारी समूह बना दिया. उन्होंने कंपनी को बहुआयामी बनाने पर सबसे ज्यादा जोर दिया.
बच्चों को जिम्मेदारियां संभालने के लिए कर रहे तैयार
मुकेश अंबानी का विवाह नीता अंबानी (Nita Ambani) से हुआ था. उन्होंने नई पीढ़ी को बढ़ावा देते हुए अपने दोनों बेटों आकाश अंबानी (Akash Ambani) और अनंत अंबानी (Anant Ambani) एवं बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) को कारोबार की बारीकियां समझने के लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां दी हुई हैं. आकाश अंबानी रिलायंस जिओ के चेयरमैन हैं. उनकी बेटी ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल की सीईओ हैं. छोटे बेटे अनंत अंबानी रिलायंस ग्रुप के एनर्जी कारोबार संभालते हैं.
रिलायंस जिओ से टेलीकॉम में लाए क्रांति
आज रिलायंस ग्रुप टेक्नोलॉजी और डिजिटलाइजेशन के क्षेत्र में भी शानदार काम कर रहा है. उन्होंने जब रिलायंस जिओ (Reliance Jio) की शुरुआत की तो टेलिकॉम इंडस्ट्री में क्रांति ला दी थी. लोगों ने पहली बार मुफ्त कॉल और इंटरनेट का आनंद लिया. आज जिओ 42 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स के साथ देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन चुकी है. जिओ के चलते कई टेलीकॉम कंपनियों को अपना बोरिया बिस्तर समेटना पड़ा था. बाकी बची कंपनियों को अपनी रणनीति बदलते हुए कॉल और इंटरनेट को सस्ता करना पड़ा था.
रिटेल, एनर्जी, फार्मा और मीडिया सेक्टर में भी उतरे
इसके अलावा मुकेश अंबानी ने रिलायंस को रिटेल, एनर्जी, फार्मा और मीडिया सेक्टर में उतार दिया है. फ्यूचर ग्रुप के रिटेल एसेट खरीदकर और ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म जिओमार्ट बनाकर वह तेजी से रिटेल सेक्टर में भी छाते जा रहे हैं. फिलहाल यह ग्रुप रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में भी तेजी से काम कर रहा है. जिओ इंस्टिट्यूट के जरिए अंबानी ने देश में इनोवेशन और रिसर्च को भी बढ़ावा दिया है.