Homeदेश विदेशमुंबई: घाटकोपर में होर्डिंग गिरने की घटना पर बीएमसी कमिश्नर क्या बोले?

मुंबई: घाटकोपर में होर्डिंग गिरने की घटना पर बीएमसी कमिश्नर क्या बोले?

मुंबई के घाटकोपर में होर्डिंग गिरने की घटना पर बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी ने प्रतिक्रिया दी है. भूषण गगरानी ने हादसे को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना क़रार दिया.

भूषण गगरानी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ”यहां दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई थी जिसमें 16 लोगों की मृत्यु हुई है, अब भी 42 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. मेडिकल टीम घायलों का इलाज कर रही है.”यहां बचाव अभियान ख़त्म हो गया है, मलबा हटाने का काम जारी है और यह पूरा दिन चलेगा.”

भूषण गगरानी ने कहा, ”मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हमें आदेश दिया है कि सभी होर्डिंग की जांच की जाए. अब सभी होर्डिंग्स को संरचनात्मक स्थिरता प्रमाणपत्र की आवश्यकता होगी.”

मुंबई में सोमवार को आए तूफ़ान और बारिश के दौरान घाटकोपर में एक विशाल होर्डिंग के गिर गया था.पुलिस के मुताबिक़ दोपहर करीब 4.30 बजे अचानक आए तेज़ तूफ़ान में घाटकोपर (ई) इलाके़ की समता कॉलोनी में रेलवे पेट्रोल पंप के पास लगा होर्डिंग गिर गया. यह 70×50 मीटर बड़ा था.

अधिकारियों के मुताबिक़, यह होर्डिंग एक पेट्रोल पंप पर गिरा जहां बारिश और तूफ़ान की वजह से बड़ी संख्या में लोग रुके हुए थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular