संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान मंगलवार, 17 दिसंबर को राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए बयान पर सियासी विवाद बढ़ता जा रहा है. अब इस मामले में उत्तर प्रदेश स्थित नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी प्रतिक्रिया दी है. आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नेता चंद्रशेखर आजाद ने कहा है कि यह बयान आपत्तिजनक है. चंद्रशेखर ने कहा कि अमित शाह का बयान आपत्तिजनक है. बाबा साहेब करोड़ों लोगों के मुक्तिदाता हैं.
सांसद ने कि वह जो बयान है, उस पर मेरी आपत्ति है. अमित शाह, बाबा साहेब आंबडेकर के बारे में क्या सोचते हैं ये तो वही जानते होंगे लेकिन बाबा साहेब करोड़ों लोगों के मुक्तिदाता है. अगर मैं आज सांसद हूं तो बाबा साहेब की कृपा से.
सांसद ने कहा कि अमित शाह के बयान से देश भर में नाराजगी है. बाबा साहेब का कद इन सबसे बहुत बड़ा है. सरकारें आईं और गईं लेकिन उनका कद सबसे बड़ा है. नगीना सांसद ने कहा कि भविष्य में कोई यह कोशिश न करे कि वह बाब साहेब के खिलाफ कोई बात न करे. करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत कर के कोई सत्तामद में नहीं रह सकता.
नगीना सांसद ने कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप प्रत्यारोप पर कहा कि बाबा साहेब, बीजेपी और कांग्रेस से बहुत ऊपर हैं. चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी या नेता, कोई भी ये न समझे कि बाबा साहेब को मानने वाले लोग सत्ता में नहीं हैं तो वह कोई भी टिप्पणी कर देंगे. उनकी टिप्पणी पर आक्रोश खतरनाक हो सकता है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कहा – इस समय सपा और कांग्रेस में लड़ाई चल रही है वैसे ही कांग्रेस के अंदर राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी के बीच लड़ाई चल रही है इसलिए वह मुद्दे को भटका रहे हैं. जनता का ध्यान उनकी लड़ाई में ना चला जाए इसलिए वह ऐसी बात कर रहे हैं. वजह संविधान का अपमान करने वाले हैं बाबासाहेब का अपमान करने वाले वही लोग हैं. कांग्रेस का इतिहास ही यही रहा है.