ब्राज़ील के रियो डि जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के पीएम किएर स्टार्मर से मुलाक़ात की. ये दोनों प्रधानमंत्रियों की पहली मुलाक़ात थी.
भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं ने मुक्त व्यापार समझौते पर दोबारा बातचीत शुरू करने की अहमियत को दोहराया. दोनों देशों के बीच एफ़टीए पर बातचीत काफ़ी समय से रुकी हुई है.
वहीं, पीएम मोदी ने भारत में आर्थिक अपराधों में संलिप्त लोगों के ब्रिटेन में रहने के मुद्दे का समाधान निकालने की ज़रूरत को भी रेखांकित किया.
भारत में हज़ारों करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में शामिल विजय माल्या, नीरव मोदी ब्रिटेन में ही हैं. इन दोनों को भारत में भगोड़ा घोषित किया जा चुका है.
दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की समीक्षा की गई और भारत-ब्रिटेन के बीच रणनीतिक साझेदारी को कारोबार, नई उभरती तकनीक, शोध और आविष्कार समेत कई मुद्दों पर केंद्रित करने की बात हुई.