Homeमनोरंजनकपिल शर्मा के शो में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी? छीनी अर्चना...

कपिल शर्मा के शो में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी? छीनी अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी

कपिल शर्मा का कॉमेडी शो हमेशा से ही चर्चा में रहा है. शो में पहले नवजोत सिंह सिद्धू पर्मानेट गेस्ट के तौर पर नजर आए थे. हालांकि, फिर उन्होंने शो से दूरी बना ली थी. उनकी जगह अर्चना पूरन सिंह ने ले ली थी. अब कपिल के नए शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में देखा गया. वो अपनी पत्नी के साथ शो में दिखे. इस शो में उनके हरभजन सिंह भी नजर आए.

नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी!

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नवजोत सिंह सिद्धू को अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी पर बैठे हुए देखा गया. वीडियो में दिखाया गया कि नवजोत सिंह सिद्धू जैसे ही एंट्री लेते हैं ऑडियंस खुशी से झूम उठती है.

फिर शो में दिखाया गया कि कपिल बोलते हैं- मैं क्या कह रहा था…इतने में ही वो नवजोत सिंह सिद्धू को देखते हैं शॉक्ड हो जाते हैं. फिर नवजोत सिंह सिद्धू कपिल से कहते हैं- ध्यान से देख मैं नवजोत सिंह सिद्धू हूं. इसके बाद अर्चना पूरन सिंह भागती हुई आती हैं और कपिल से कहती हैं- उन सरदार साहब से बोल दे कि मेरी कुर्सी से उठ जाएं. कब्जा करके बैठ गए हैं.

इसके बाद शो में हरभजन सिंह नजर आते हैं. वो कहते हैं- दुनिया कुछ भी कहे किसी के कहने से कोई बुद्धू नहीं बन जाता, कुर्सी पर कोई भी बैठ जाए पर कोई सिद्धू नहीं बन जाता. इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू हरभजन को गले लगाते हैं.

शो में नवजोत सिंह सिद्धू के साथ उनकी पत्नी भी आती हैं. वो बताती हैं कि हमारी शादी को 32 साल हो गए हैं. शो में नवजोत सिंह सिद्धू खूब मस्ती करते हैं. सभी को खूब हंसाते हैं. शो में कुर्सी को लेकर रस्साकसी देखने को मिलती है. शो में सुनील ग्रोवर को भी नवजोत सिंह सिद्धू के रोल में देखा जाता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular