Homeदेश विदेशएनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल बोले- इंडिया गठबंधन के पास कोई प्लान नहीं,...

एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल बोले- इंडिया गठबंधन के पास कोई प्लान नहीं, उनका मक़सद…

नेशनल कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रफुल्ल पटेल ने कहा है कि इंडिया गठबंधन के नेता सिर्फ फोटोग्राफ़ के लिए मिलते हैं और उनके पास कोई प्लान नहीं है.

प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि कम से कम इंडिया गठबंधन को यह तो बताना चाहिए कि पीएम मोदी के ख़िलाफ़ चुनाव कौन लड़ेगा.

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए प्रफुल्ल पटेल ने कहा, “इंडिया गठबंधन की पहली मीटिंग जब पटना में हुई थी तो मैं गया था पवार साहब के साथ. मैं इतना ही कहूंगा कि मिलते हैं फोटो होता है. प्लान कहां है?”

प्रफुल्ल पटेल ने आगे कहा, “यही पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं, चाहे बंगाल हो, पंजाब हो या केरल हो. प्लान है तो बताओ, वोटिंग का टाइम आ गया है. प्लान एक ही है मोदी हटाओ. मोदी बनाम कौन ये तो बताया जाना चाहिए.ना कोई प्लान है, ना कोई नीति है और ना ही कोई रणनीति.”

अजित पवार की एनसीपी बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन का हिस्सा है और महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.

महाविकास अघाड़ी (एमवीए) ने मंगलवार को लोकसभा चुनावों के लिए महाराष्ट्र में 48 सीटों के बंटवारे के फॉर्मूले का एलान किया है जिसके अनुसार, शिवसेना (यूबीटी) 21 सीटों पर और एनसीपी (शरद पवार) 10 सीटों पर और कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular