Homeक्राइमबेगूसराय में बंधक बनाकर बैंक से करीब 20 लाख लूटे

बेगूसराय में बंधक बनाकर बैंक से करीब 20 लाख लूटे

बिहार के बेगूसराय में गुरुवार (21 मार्च) को एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) से बदमाशों ने करीब 20 लाख रुपये लूट लिए. बैंक खुलने के कुछ देर बाद चार से पांच की संख्या में बदमाश हथियार के साथ पहुंचे थे. बेगूसराय के एसपी मनीष कुमार ने लूट की घटना की पुष्टि की है. हथियार के बल पर इस बड़ी वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया और फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई.

यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के हर-हर महादेव चौक स्थित एचडीएफसी बैंक का है. बताया जा रहा है कि चार से पांच की संख्या में पहुंचे बदमाशों के पास हथियार था. गन पॉइंट पर सभी कर्मचारियों और बैंक में मौजूद लोगों को बंधक बना लिया. इसके बाद लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल इस घटना के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है. एसपी मनीष कुमार भी पहुंचे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular