Homeमनोरंजन'सुपरस्टार सिंगर 3' के सेट पर आपस में भिड़े नेहा कक्कड़ और...

‘सुपरस्टार सिंगर 3’ के सेट पर आपस में भिड़े नेहा कक्कड़ और अभिजीत

‘सुपरस्टार सिंगर’ सबसे पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो में से एक है. इसकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और शो का तीसरा सीजन चल रहा है. शो की टीआरपी भी काफी शानदार रही है. शो में अरुणिता कांजीलाल, पवनदीप राजन, सयाली कांबले, मोहम्मद दानिश और सलमान अली कैप्टन हैं. नेहा कक्कड़ इस शो की जज हैं और हर्ष लिंबाचिया होस्ट के तौर पर नजर आ रहे हैं.

‘सुपरस्टार सिंगर 3’ के सेट पर आपस में भिड़े नेहा कक्कड़ और अभिजीत

हाल के एपिसोड में दर्शकों ने शादी का खास सीजन देखा. शादी के स्पेशल वीक में शो पर अभिजीत भट्टाचार्य और अनुराधा पौड़वाल गेस्ट बनकर पहुंचे थे. इस दौरान नेहा कक्कड़ और अभिजीत भट्टाचार्य की भयंकर लड़ाई हो गई. दरअसल सलमान और आर्यन की परफॉर्मेंस के बाद अभिजीत ने शादियों में सिंगर्स के गाने को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि, ‘कोई पैसा देता है और सिंगर्स शादियों में गाने लगते हैं और इससे आपकी औकात कम हो जाती है.

अभिजीत ने कहा, ‘कोई भी पैसा देगा और सिंगर्स शादी में गाने लगे तो उसमें औकात कम होती है. मेरी औकात है, मैं बोल देता हूं, मैं नहीं गाऊंगा. दुनिया की कोई ताकत तुम्हें खरीद नहीं सकती.’ नेहा अभिजीत की इस बात से खफा दिखाई दी और उन्होंने कहा कि इंसान अपनी मेहनत से कमाता है और शादियों में गाने में कोई बुराई नहीं है.

‘औकात’ पर आई बात

अभिजीत ने तुरंत नेहा से कहा कि इसे पर्सनली न लें और वह बच्चे को पढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं और उसे एक करोड़ रुपये लेकर शादी में गाने और उसे छोड़ने के बीच का अंतर बता रहे हैं. जवाब देते हुए फिर नेहा कक्कड़ ने कहा कि कोई किसी सिंगर को अपनी शादी में इसलिए बुलाता है क्योंकि वे उससे प्यार करते हैं और इज्जत देते हैं.

उन्होंने कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता और अगर किसी को शादी में परफॉर्म करने के लिए बुलाया जाता है तो जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर लोग प्यार से बुलाते हैं तो सिंगर को परफॉर्म करना चाहिए और शादियों में गाने में कोई बुराई नहीं है. इसी बीच नेहा और अभिजीत की लड़ाई में मिलिंद गाबा नेहा के सपोर्ट में आ गए और उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह किसी स्कूल में गाते हुए दिखाई दे रहे है.

इतना ही नहीं अभिजीत को असलियत दिखाते हुए मिलिंद ने कैप्शन में लिखा- ‘कोई दादा-दादी या चाचा-चाची किसी को भी औकात बता या ठीक कर सकते हैं. बिग रिस्पेक्ट- नेहा कक्कड़.’ वहीं इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी नेहा कक्कड़ का सपोर्ट कर रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular