Homeबिहारनीतीश कुमार बिहार विधानसभा में बोले- “अरे महिला हो... कुछ जानती नहीं...

नीतीश कुमार बिहार विधानसभा में बोले- “अरे महिला हो… कुछ जानती नहीं हो”

बिहार विधानसभा में सदन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी की एक महिला विधायक को टोक दिया. इसको लेकर विपक्षी दल नीतीश कुमार का विरोध कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि वो महिला विधायक रेखा देवी थीं जिन्होंने नीतीश कुमार को माफ़ी मांगने को कहा है.

महिलाओं के कल्याण को लेकर नीतीश कुमार विधानसभा में बोल रहे थे. इस दौरान विपक्षी आरजेडी की महिला विधायक के टोकने पर नीतीश कुमार बोले- “अरे महिला हो.. कुछ जानती नहीं हो.”

इस वजह से नीतीश कुमार को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.

कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “अरे महिला हो.. कुछ जानती नहीं हो. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह बात आरजेडी विधायक रेखा देवी से कही.

श्रीनेत ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘इस वाक्य का क्या मतलब है भाई? स्पीकर भी असहज हो गए लेकिन उन्हें इतनी घटिया बात और महिलाओं के प्रति इतनी छोटी सोच पर शर्म नहीं आती?’

श्रीनेत ने लिखा, “बीजेपी और महिला आयोग को तो सांप सूंघ गया होगा.”

वहीं बिहार की विपक्षी पार्टी आरजेडी ने भी नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक ट्वीट किया.

आरजेडी ने लिखा कि नीतीश कुमार जी एक महिला विधायिका को कैसे अपमानित कर रहे हैं देखिए. “महिला हो…कुछ जानती नहीं हो…चुप रहो…”

आरजेडी ने नीतीश के इस्तीफ़े की मांग करते हुए लिखा कि ‘भला ये मुख्यमंत्री की भाषाशैली होनी चाहिए? महिला विरोधी नीतीश कुमार को तुरंत इस्तीफ़ा देना चाहिए. उम्मीद करते हैं कि महिला आयोग इसका स्वतः संज्ञान लेकर कारवाई करेगी.’

RELATED ARTICLES

Most Popular