Homeदेश विदेशउमर अब्दुल्लाह बारामूला सीट से लड़ेंगे चुनाव, श्रीनगर से रूहुल्लाह मेहंदी उम्मीदवार

उमर अब्दुल्लाह बारामूला सीट से लड़ेंगे चुनाव, श्रीनगर से रूहुल्लाह मेहंदी उम्मीदवार

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्लाहबारामूला सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.वहीं श्रीनगर सीट से रूहुल्लाह मेहंदी उम्मीदवार हैं.कश्मीर की तीन लोकसभा सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी अलग -अलग चुनाव लड़ रही है.पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती अनंतनाग-राजौरी सीट से उम्मीदवार हैं.दोनों ही पार्टियां इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. ऐसे में यह माना जा रहा था कि दोनों एक साथ चुनाव लड़ सकती हैं.

लेकिन बीते दिनों एनसी ने एलान किया कि वह घाटी की तीनों सीट पर चुनाव लड़ेगी. इसके बाद महबूबा मुफ्ती ने कहा कि ‘उनके पास कोई विकल्प नहीं छोड़ा गया है.’ और वो अब तीनों सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेंगी.दोनों पार्टियों ने जम्मू में चुनाव कांग्रेस के साथ लड़ने का फैसला किया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular