Homeबिज़नेसविराट कोहली के निवेश वाली कंपनी में पैसे लगाने का मौका

विराट कोहली के निवेश वाली कंपनी में पैसे लगाने का मौका

विराट कोहली के निवेश वाली कंपनी गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का आईपीओ अगले हफ्ते खुल सकता है. इकोनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी सब्सक्राइबर्स के लिए 15 मई को आईपीओ खोल सकती है. वहीं कंपनी द्वारा इश्यू के प्राइस बैंड की घोषणा 10 मई को होगी. एंकर निवेशकों को इसमें 14 मई को बोली लगाने को मिलेगी.

इतने करोड़ जुटाने का है प्लान

कनाडा के अरबपति कारोबारी प्रेम वत्स (Prem Watsa) के फेयरफैक्स ग्रुप (Fairfax Group) के निवेश वाली कंपनी गो डिजिट इंश्योरेंस इस आईपीओ के जरिए 1500 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर सकती है. इसमें 1250 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं ऑफर फॉर सेल के जरिए 10.94 करोड़ इक्विटी शेयर की बिक्री की जाएगी. ऐसे में 250 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे. दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी गो डिजिट कंपनी में निवेश किया हुआ है. इससे पहले कंपनी ने साल 2021 में 3.5 बिलियन डॉलर का फंड जुटाया था.

क्या करती है कंपनी?

गो डिजिट एक इंश्योरेंस कंपनी है जो हेल्थ, ट्रैवल, प्रॉपर्टी, मरीन, लायबिलिटी इंश्योरेंस जैसे प्रोडक्ट्स अपने ग्राहकों को ऑफर करती है. कंपनी ने साल 2022 में पहली बार आईपीओ के लिए सेबी के पास आवेदन डाला था, लेकिन ESOPS पर सवाल उठने के बाद कंपनी ने आईपीओ के प्लान को स्थगित कर दिया था. मार्च 2024 में कंपनी को सेबी से आईपीओ की मंजूरी मिल गई थी. कंपनी आईपीओ के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कैपिटल रिजर्व और फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के लिए करेगी.

विराट कोहली के पास कंपनी के हैं कितने शेयर्स

कंपनी द्वारा फाइल किए गए DRHP के मुताबिक विराट कोहली के पास कंपनी के 2,66,667 इक्विटी शेयर हैं. इन शेयरों को दोनों ने फरवरी 2020 में 2 करोड़ रुपये के निवेश के जरिए खरीदा था. यह शेयर उन्होंने 75 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदा था. वहीं अनुष्का शर्मा ने 50 लाख रुपये कंपनी में निवेश करके 66,667 इक्विटी शेयरों की खरीद की थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular