Homeनई दिल्लीवक़्फ़ बिल पर बोले ओवैसी- मुसलमानों से छीनने और बर्बाद करने के...

वक़्फ़ बिल पर बोले ओवैसी- मुसलमानों से छीनने और बर्बाद करने के लिए लाया जा रहा

वक़्फ़ बिल पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट सदन में पेश होने के बाद विपक्ष ने गुरुवार को लोकसभा से वॉकआउट कर दिया.

वक़्फ़ बिल पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है.

पत्रकारों से उन्होंने कहा, “वक़्फ़ का जो बिल लाया जा रहा है, ये न सिर्फ़ असंवैधानिक है, बल्कि संविधान के अनुच्छेद 14, 15 और 29 का गंभीर उल्लंघन भी है.”

उन्होंने आरोप लगाया, “ये बिल वक़्फ़ को बचाने के लिए नहीं है, बल्कि वक़्फ़ को मुसलमानों से छीनने और बर्बाद करने के लिए लाया जा रहा है.”

“हम इस बिल की निंदा करते हैं, समिति में ऐसे-ऐसे स्टेकहोल्डर्स को बुलाया गया जिनको संविधान पर कोई भरोसा नहीं है.”

ओवैसी ने दावा किया कि ऐसे संगठन को बुलाया गया जिनके मेंबर्स आतंकवाद मामले में गिरफ्तार हुए हैं और जल्दबाज़ी में इस रिपोर्ट को दिया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular