Homeनई दिल्लीभारत के चुनाव पर पाकिस्तानी मंत्री की टिप्पणी, केजरीवाल बोले- अपने देश...

भारत के चुनाव पर पाकिस्तानी मंत्री की टिप्पणी, केजरीवाल बोले- अपने देश को संभालिए

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके ट्वीट पर पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और इमरान ख़ान की पार्टी पीटीआई के नेता चौधरी फ़वाद हुसैन को नसीहत दी है कि वह अपने देश को संभालें.

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने मतदान के बाद परिवार के साथ एक तस्वीर ट्वीट कर साथ में लिखा, “मैंने अपने पिता, पत्नी और बच्चों के साथ आज वोट डाला. मेरी माता जी की तबीयत बहुत ख़राब है. वो नहीं जा पाईं. मैंने तानाशाही, बेरोज़गारी और महंगाई के ख़िलाफ़ वोट डाला.आप भी वोट डालने ज़रूर जाएँ.”

सीएम केजरीवाल के इस ट्वीट को कोट करते हुए पाकिस्तानी नेता चौधरी फ़वाद हुसैन ने एक्स पर लिखा, “शांति और सद्भावना नफ़रत और चरमपंथ की ताकतों को परास्त करें.”

इस पर अरविंद केजरीवाल ने लिखा, “चौधरी साहब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं. आपके ट्वीट की ज़रूरत नहीं है. इस वक़्त पाकिस्तान के हालात बहुत ख़राब हैं. आप अपने देश को संभालिए.”

केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि “भारत में हो रहे चुनाव हमारा आंतरिक मामला है. आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप भारत बर्दाश्त नहीं करेगा.”

RELATED ARTICLES

Most Popular