Apple का नया OS Update आने के बाद कई फैसले लिए जा रहे हैं। iOS 18 अपडेट के बाद बैटरी-ड्रेनिंग की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। iPhone 16 और iPhone 16 Pro यूजर्स को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें बैटरी लाइफ कम मिल रही है।
इसको लेकर ऑनलाइन शिकायत आ रही है। iPhone 16 यूजर्स के साथ बैटरी ड्रेन की समस्या आ रही है। iOS 18 अपडेट करने के बाद ये समस्या देखी जा रही है। Beta फेज़ में ये समस्या देखी गई है। सॉफ्टवेयर के पब्लिक रिलीज के बाद ऐसा देखा गया है।
महाराष्ट्र में अब नई सरकार बनाने के लिए घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। पिछले सात दिनों तक शिवसेना के मान-मनौव्वल के बाद बीजेपी ने विधायक दल की बैठक करने का फैसला किया है, जिसमें नए सीएम का ऐलान होगा। माना जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लग सकती है।
बीजेपी नेताओं ने अब तक इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी थी, मगर सोमवार को महायुति की मीटिंग कैंसल होते ही पर्यवेक्षकों के नाम का ऐलान कर दिया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी विधायकों से बात कर सीएम का ऐलान करेंगे। फिर राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा।
मंत्रिमंडल के गठन में देरी से लगातार आलोचना की शिकार हो रही बीजेपी ने प्रेशर पॉलिटिक्स का दौर खत्म करने का मूड बना लिया है। इसी क्रम में बीजेपी नेताओं ने एनसीपी प्रमुख अजित पवार को दिल्ली बुलाया। पवार नए मंत्रिमंडल में वित्त मंत्रालय के साथ सरकार में शामिल हो सकते हैं। शिवसेना का कहना है कि बीजेपी ने दिल्ली वाली मीटिंग के लिए नहीं बुलाया है, इसलिए वह दूर ही रहे।
इससे पहले शिवसेना की ओर बताया गया कि शिंदे बीमार चल रहे हैं, इसलिए वह मुंबई में होने वाली महायुति की मीटिंग में शामिल नहीं हो सके। महाराष्ट्र चुनाव में महायुति को प्रचंड जीत मिली थी। बीजेपी को 132, शिवसेना (शिंदे) को 57 और एनसीपी को 41 सीटों पर जीत मिली थी। इसके बाद कई निर्दलीय उम्मीदवारों ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है।