Homeटेक न्यूज़Paytm ने लॉन्च किए नए साउंड बॉक्स, जानें फीचर्स

Paytm ने लॉन्च किए नए साउंड बॉक्स, जानें फीचर्स

पेटीएम ने भारत में एक नया साउंडबॉक्स पेश किया है जो टैप-टू-पे का उपयोग करके क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट एक्सेप्ट कर सकता है. कंपनी ने 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ अपने UPI साउंडबॉक्स का एक नया वर्ज़न भी रिलीज़ किया है. पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने इस पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि कंपनी ने यूपीआई और क्रेडिट कार्ड पेमेंट के लिए दो साउंड बॉक्स लॉन्च किए हैं. ये दोनों डिवाइसेज पूरी तरह मेड-इन-इंडिया है.

पेटीएम ने लॉन्च किया नया साउंडबॉक्स

इस लेटेस्ट साउंड बॉक्स को कंपनी नोएडा स्थित फैक्ट्री में बनाया जा रहा है. शेखर शर्मा कहना है कि उनकी फैक्ट्री हर दिन 10 हजार साउंड बॉक्स तैयार कर सकती है. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में बताया कि ये एडवांस साउंड बॉक्स बेहतर साउंड क्वालिटी और बैटरी लाइट के साथ आते हैं. इन्हें भारतीय कंडीशन के मुताबिक डिजाइन किया गया है.

बात करें इस लेटेस्ट साउंड बॉक्स की बैटरी लाइफ की तो इसमें 10 दिन का बैटरी बैकअप मिलता है. इसके साथ ही ये हाई स्पीड 4G नेटवर्क सपोर्ट करता है. मार्केट में इस सैंडबॉक्सेस की Google SoundPod और PhonePe के साउंड बॉक्स से हैं.

बता दें कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बैन लगने के बाद गूगल ने भारतीय बाजार में यूपीआई पेमेंट के लिए अपने SoundPod को लॉन्च किया था. ये बॉक्स पेटीएम की तरह काम करने के लिए तैयार किए हैं, जिसमें ऊपर की तरफ QR कोड लगा हुआ है, जिसे स्कैन करने पर यूजर्स आसानी से यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे.

POS मशीन का भी काम करेगा नया साउंडबॉक्स

नया पेटीएम साउंडबॉक्स अब एक एम्बेडेड एनएफसी (NFC) रीडर के साथ आता है जिसका उपयोग किसी भी क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या एनएफसी-समर्थित एंड्रॉइड स्मार्टफोन से पेमेंट एक्सेप्ट करने के लिए किया जा सकता है. पेटीएम के इस नए साउंडबॉक्स का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इसको रखने के बाद  किसी भी व्रिकेता को पीओएस (POS) मशीन रखने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उसका  काम भी पेटीएम का नया साउंडबॉक्स ही कर देगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular