Homeदेश विदेशपेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का पीएम मोदी ने बढ़ाया...

पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का पीएम मोदी ने बढ़ाया हौसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की हौसला अफ़ज़ाई की है. नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर एथलीट भारत का गौरव है.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”पेरिस ओलंपिक शुरू होने के साथ ही भारतीय दल को मेरी शुभकामनाएं. हर एथलीट भारत का गौरव है. वे सभी चमकें और खेल की सच्ची भावनाएं अपनाएं, अपने असाधारण प्रदर्शन से हमें प्रेरित करें.”

स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने पेरिस ओलंपिक 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल का नेतृत्व किया.

नाव पर सवार सिंधु हाथ में भारतीय झंडा लेकर लहराती हुई दिखीं. इस दौरान सभी भारतीय खिलाड़ी अपने हाथों में भारतीय झंडा लिए दिखे. भारत ने ओलंपिक 2024 के लिए 117 खिलाड़ियों का दल पेरिस भेजा है.

नरेंद्र मोदी

2020 टोक्यो ओलंपिक में भारत ने सात पदक जीते थे जो ओलंपिक में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

ऐसे में अब भारत का लक्ष्य होगा अपने मेडल्स की संख्या को डबल डिजिट यानी 10 से ज़्यादा करना.

लेकिन विश्लेषकों के मुताबिक़ पेरिस ओलंपिक में ये मुक़ाम हासिल करना भारतीय दल के लिए बहुत बड़ी चुनौती होगी.

भाला फेंक में मौजूदा चैंपियन नीरज चोपड़ा को छोड़ दें तो बाक़ी एथलीट अपनी-अपनी स्पर्धाओं में शीर्ष दावेदार नहीं हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular