प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी लोकसभा सीट के लिए अपना पर्चा दाख़िल कर दिया. पीएम मोदी मंगलवार को वाराणसी में ज़िलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और वहां अपना नामांकन पत्र दाख़िल किया.इससे पहले वाराणसी पहुंच कर उन्होंने दश्वाश्वमेध घाट और काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की.
इसके बाद पीएम का काफ़िला वाराणसी कलेक्ट्रेट के लिए निकले. उन्होंने यहां पहुंचकर अपना पर्चा दाख़िल किया.पीएम के नामांकन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कई केंद्रीय मंत्री और 12 राज्यों के सीएम शामिल थे.
इससे पहले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन पर कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी का भव्य रोड शो पूरे काशी, उत्तर प्रदेश व देश को उत्साहित करने वाला था. प्रधानमंत्री मोदी का मिशन ज़रूर सफल होगा, वह एक पृथ्वी और एक भविष्य की बात करते हैं.”पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार उनके ख़िलाफ़ कांग्रेस ने अजय राय को उतारा है.